
योगी मंत्रिमंडल में रालोद को मिल सकता है एक और मंत्री पद
यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में राष्ट्रीय लोक दल ( रालोद ) की हिस्सेदारी बढ़ने की संभावना है । सूत्रों के अनुसार , रालोद को एक और मंत्री पद मिल सकता है , जिसे किसी जाट नेता को दिया जा सकता है । जानकारों के मुताबिक , रालोद प्रमुख जयंत चौधरी शामली के विधायक प्रसन्न चौधरी या सादाबाद के विधायक गुड्डू चौधरी में से किसी एक को मंत्री बना सकते हैं । वहीं , गुर्जर कोटे से भाजपा विधायक मुकेश चौधरी के भी मंत्री बनने की चर्चा है ।