
लखनऊ उत्तर प्रदेश।
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
प्रेस आमंत्रण
महाकुम्भ 2025, अविस्मरणीय आयोजन के अद्भुत अनुभवों को साझा करने के लिए नगरीय निकाय निदेशालय में *Mahakumbh 2025 : Experience Sharing* कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 08 मार्च 2025 को किया जा रहा है। जिसमें महाकुम्भ 2025 के भव्य और सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी गणमान्य अतिथियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
*मुख्य अतिथि : श्री अरविन्द कुमार शर्मा*
मा. मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त स्रोत, उत्तर प्रदेश
*विशिष्ट अतिथि : श्री राकेश राठौर ‘गुरु’*
मा. राज्य मंत्री, नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, उत्तर प्रदेश
*गरिमामयी उपस्थिति : श्री अमृत अभिजात*
प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी जी, मेला प्राधिकरण से मेलाधिकारी श्री विजय किरण आनन्द जी, श्रीमती अकांक्षा राणा (विशेष कार्याधिकारी), श्री दयानन्द प्रसाद (अपर मेलाधिकारी), श्री विवेक चतुर्वेदी (अपर मेलाधिकारी), श्री विवेक शुक्ल (उप मेलाधिकारी), श्री अभिनव पाठक (उप मेलाधिकारी), नगर आयुक्त प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारी भी आमंत्रित हैं।
*दिनांक व समय :* 08 मार्च, 2025 (शनिवार), प्रातः 10:30 बजे से
*स्थान :* स्वाति सभागार, नगरीय निकाय निदेशालय सेक्टर -7 गोमती नगर विस्तार, लखनऊ।
आपसे सादर निवेदन है कि उक्त कार्यक्रम की कवरेज़ हेतु अपने सम्मानित संवाददाता, फोटोग्राफर व कैमरा टीम भेजने का कष्ट करें।
सादर!