
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,9 मार्च 2025/कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे (आईएएस) ने परीक्षा केंद्र क्रमांक 381036 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेन्ध्रा विकासखण्ड बरमकेला में हायर सेकण्डरी स्कूल परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस परीक्षा केंद्र में कक्षा बारहवीं के संस्कृत विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित होना पाया गया। निरीक्षण के दौरान संस्कृत के ही व्याख्याता की ड्यूटी लिपिकीय कार्य में किए जाने के कारण संबंधित केन्द्राध्यक्ष को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।