
अंबाह, 06/03/2025 – एक शादी के जश्न में उस समय हंगामा हो गया जब डीजे को लेकर विवाद खड़ा हो गया। फरियादी राजवीर सखवार, निवासी गुरुद्वारा मोहल्ला, अम्बाह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने बेटे वेदप्रकाश की शादी की बारात लेकर ग्राम मोतीसिंह का पुरा जा रहे थे। मोतीसिंह के पुरा वाली रोड पर बारात इकट्ठी हुई थी, जिसमें डीजे भी था और लड़का घोड़ी पर सवार था।
राजवीर ने अपनी शिकायत में बताया कि जब बारात लड़की के घर जा रही थी, तब रात करीब 8 बजे तहसीलदार सिंह तोमर और उनके परिवार के चार लोग – करू सिंह तोमर, छोटू उर्फ आशीष तोमर, और मोनू तोमर – सड़क पर आकर डीजे बजाने का विरोध करने लगे। आरोपियों ने गाली देते हुए कहा कि “चमरा वालों” ने उनके दरवाजे के पास डीजे नहीं बजाना चाहिए। जब राजवीर ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ बारात में आए जितेन्द्र सिंह जाटव को थप्पड़ मार दिया, जिससे वह घायल हो गए।
घटना के बाद गौरव, पवन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत करने की कोशिश की। जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि यदि भविष्य में उनके घर के पास से डीजे बजाया गया, तो वे जान से मार देंगे। इस झगड़े में जितेन्द्र सिंह और सुनील की चेन भी टूटकर गिर गई।
राजवीर ने बताया कि शादी की रस्मों के कारण वह तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके थे, लेकिन अब उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है।