
मध्य प्रदेश के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने विकासखंड करेली के अंतर्गत करेली बस्ती में 50 लख रुपए की राशि से नवनिर्मित उन्नति सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण फीता काटकर किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने सर्वप्रथम मौजूद मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि आज का मुख्य कार्यक्रम भोपाल में आयोजित किया ।गया जिससे लाडली बहनों के खाते में लाडली बहन योजना की राशि अंतरित की गई उन्होंने वीरांगना रानी अवंती बाई के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि आपको बहने ऊर्जा ,पत्नी सहायता बेटी संबल देता है जितनी हमारी परंपरा में समर्थ भाषा है। इसको देने वाली हमारी मातृशक्ति है।हम नदी को, माता कहते हैं क्योंकि नदी सिर्फ पानी नहीं देती नदी जीवन पानी प्रतीक प्रकृति का पालन करती है ।प्रकृति के संतुलन का काम भी करती है और जीव जंतुओं को जीवन देने का काम करती है।