
गाडरवारा-नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में ककरा घाट रोड पर दर्दनाक हादसा हुआ जहां फ्लाई ऐस से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को कुचला इस हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि न व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने बुरी तरह फंसे घायलों को बाहर निकाला प्रत्यक्ष दर्शनों के अनुसार हादसा झरना गांव के पास हुआ जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार बुरी तरह फस गए उपस्थित ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की ।बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे मौत के ट्रक ग्रामीणों का कहना है कि फ्लाई एस से लड़े भारी वाहन जो गाडरवारा स्थित एनटीपीसी प्लांट से निकलते हैं बिना नंबर प्लेट के बेधड़क दौड़ रहे हैं। इन वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से आए दिन दुर्घटना की वजह बनी है ।जिससे कई परिवार उजड़ रहे हैं।