
*राघोपुर चौराहे पर लगी लंबी जाम घंटों फंसे रहे वाहन*______*
हरदोई-मल्लावां* । कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राघोपुर चौराहे पर रविवार की शाम को काफी लंबी जाम लग गई जाम लगने का मुख्य कारण सीएनजी आटो है आटो चालक आटो को रोड़ पर आड़े बेड़े खड़ा करके यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है और राघोपुर चौराहे पर खड़े राष्ट्रीय किरण के पत्रकार के कैमरे में जाम की तस्वीर कैद हो गई और जाम जैसी समस्या से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा राघोपुर चौराहे पर जाम खुलवाने के लिए कोई पुलिसकर्मी नहीं था बड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे जाम खुला तब आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ।