
आज सदन में नगरीय विकास एवं आवासन तथा स्वायत्त शासन विभाग से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखते हुए चौमू शहर में सीवरेज लाइन डलवाने एवं सफाई कर्मचारियों को समय पर उनका मानदेय देने की माँग की। सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने का समर्थन किया। कालाडेरा को नगर पालिका बनाने, गांव मोरिजा में मोडी डूंगरी वार्ड नं. 02 में सर्वसमाज के लिए श्मशान भूमि आवंटन करवाने एवं राधास्वामी बाग तिराहा और चौमू बस स्टैण्ड पर सुलभ शौचालय निर्माण की मांग सहित क्षेत्र के विभिन्न मुद्दे सदन में उठाये