
एम पी नगर स्थित बोर्ड के सभागार में वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण गौरा ने की तथा संचालन बोर्ड के सचिव सुनील कुमार उप संचालक टेक्निकल एजुकेशन ने किया । बैठक में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के निम्नलिखित समाज सेवियों की उपस्थिति रही। संतोष ठाकुर, हरनारायण जाट एवं संजीव राणा भोपाल, वीरेन्द्रसिंह जाट, गोवर्धनलाल जाट एवं देवेन्द्र जाट, महेश जाट आष्टा, महेश पटेल खंडवा, राजेन्द्र पटेल टवलाई धार, राजेंद्र (राजू) पटेल उमराव गंज रायसेन, रामेश्वर जाट होशंगाबाद, सुगनचंद जाट बड़वाह (खरगोन), बद्रीलाल चौधरी रतलाम, कैलाश टाडा एवं विलास टाडा, खातेगांव (देवास), सुरेश सिंह ठाकुर सागर और अमन जाट । बोर्ड के सचिव द्वारा जाट समाज के उत्थान के लिए अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई जिससे समाज की आर्थिक स्थिति अच्छी हो सके । बैठक में कैलाश टाडा , सुगनचन्द्र, संजीव राणा , संतोष ठाकुर, भूपेन्द्र बरायला, देवेन्द्र टाडा, हरनारायण जाट आदि ने अपनी अपनी बात रखी तथा महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिए । बैठक में आए सुझावों के संबंध में बोर्ड के सचिव महोदय प्रस्ताव तैयार कर अध्यक्ष महोदय को प्रस्तुत करेंगे । अंत में बैठक में उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष जी ने कहा कि वे जाट बाहुल्य जिलों के लिए एक एक बोर्ड का प्रतिनिधि नियुक्त करेंगे जो उस क्षैत्र के बीच जाकर जाट समाज के परिवारों को शासन की योजनाओं की जानकारी देंगे तथा उन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए समाज को प्रोत्साहित करेंगे। बोर्ड के सचिव महोदय द्वारा भी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा बैठक समाप्त की गई ।