A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

शाहपुरा जिले को लेकर संघर्ष 67 वे दिन भी जारी फोटोग्राफी एसोसिएशन ने दिया धरना

शाहपुरा  -:जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में चल रहे आंदोलन के तहत 9/3/25 67वे दिन फोटोग्राफी एसोसिएशन शाहपुरा ने दिया धरना। वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र व्यास ने फोटोग्राफी एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और सभी का स्वागत किया और उन्होंने कहा कि फोटोग्राफर एक ऐसा व्यक्ति है जो समय को तस्वीर के माध्यम से रोक सकता है। वरिष्ठ फोटोग्राफर सदस्य आजाद सांखला ने बताया कि जो जिले हटाए गए उनमें सबसे ज्यादा और बढ़िया तरीके से कोई आंदोलन हो रहा है तो वह शाहपुरा में वकील समुदाय के सानिध्य में हो रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल वैष्णव ने बताया कि शाहपुरा हमारी कर्मभूमि है और अपनी कर्मभूमि के साथ सदैव हर परिस्थिति में साथ है। विजय टेलर ने बताया कि शाहपुरा जिले के संघर्ष में सदैव संघर्ष समिति के साथ है राजस्थान सरकार को मापदंड को देखते हुए जिला पुनः बहाल करना चाहिए।
स्टेशन के सदस्य मोनू छीपा ने बताया कि लोकतंत्र में आमजन के मांग की इस प्रकार की अनदेखी नहीं होनी चाहिए और सदैव हम संघर्ष समिति की साथ है। इस दौरान विशाल वैष्णव नीरज सैनी नरेश व्यास विष्णु सोनी अनुज पौंड्रिक कमलेश रेगर रामपाल रेगर संदीप कुमार मोनू नामदेव विजय कुमार गौतम तिवारी आलोक पौंड्रिक वैभव पौंडरीक रामदेव नाथ और संघर्ष समिति के गजेंद्र प्रताप सिंह अविनाश शर्मा रमेशचंद्र मालू धनराज जीनगर ताज मोहम्मद अंकित शर्मा प्रियेश सिंह यदुवंशी अभय गुर्जर हाजी उस्मान छिपा आदि मौजूद थे।धरने के दौरान फोटोग्राफी एसोसिएशन द्वारा *₹5100 सहयोग राशि और आगामी फूलडोल महोत्सव में संघर्ष समिति के स्थल पर होने वाली गतिविधियों में सहयोग देने का विशेष आश्वासन दिया

Back to top button
error: Content is protected !!