
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट: मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में एक प्रेम प्रसंग ने दर्दनाक मोड़ ले लिया। नवीगंज क्षेत्र के मोहल्ला कठेरिया में रहने वाले 20 वर्षीय मंजीत ने 8 मार्च को जहरीला पदार्थ खा लिया उसे सैफई अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रेमी की मौत की खबर सुनते ही शबनम ने भी अगले दिन सुबह जहर खा लिया। परिजन उसे छिबरामऊ अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। मामला को लेकर थाना प्रभारी बेवर अनिल कुमार सिंह ने बताया जांच के दौरान मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। दोनों पक्षो की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। महिला के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर केआधार पर वैधानिक करवाई की जाएगी। मंजीत का पोस्टमार्टम सैफई में किया जाएगा । और शबनम का पोस्टमार्टम मैनपुरी में होगा।