
आज दिनांक 09/03/2025 को उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति द्वारा नशा मुक्त होली हेतु प्रभात फेरी निकाला गया।।
उग्रतारा स्थान से निकले प्रभात फेरी को माननीय थानाध्यक्ष महोदय (महिषी), सरपंच, मुखिया एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।।
प्रभात फेरी को थानाध्यक्ष महोदय, सरपंच, मुखिया, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण अभिभावकों के सहयोग से छात्र – छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया।।
संस्था पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अनवरत कार्य कर रही है।।
आप सबों से निवेदन कि हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व होली को नशा मुक्त हो हर्षोल्लास, समरसता एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं महिषी को आदर्श गांव बनाने में उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति का सहयोग करें।।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी छात्र – छात्राओं, ग्रामीणों एवं सदस्यों का आभार ❣️🙏
उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति म
हिषी ❣️