
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे, 9 मार्च 2025//जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तहसील सरसीवां अंतर्गत ग्राम पंचायत सरधाभाठा में बीते रात 08/03/2025 शनिवार को लगभग 9 बजे के आस पास दो बच्चों को कुत्ते ने काटा गांव में शादी का माहौल बना हुआ था बच्चे रात में आए हुए बारातियों के सजावट को देखने पहुंचे थे अचानक इस दौरान कही से एक कुत्ता आ पहुंचा बच्चे सड़क किनारे खेल कूद करते उत्साह में थे इस बीच कुत्ते ने दौड़ा दौड़ा कर पहले।
(१)करन उम्र 8 वर्ष को काटा इस बीच बारातियों द्वारा बच्चे को किसी भी तरह कुत्ते से बचाया गया।
(२) यवेंद्र उम्र 7 वर्ष जब कुत्ते ने करन को छोड़ा तो साथ में खेल कूद कर रहे यवेंद्र वहां से डर कर भागने लगा तो कुत्ते ने यवेंद्र को भी दौड़ा दौड़ा कर किसी का हाथ तो किसी का पैर तो और बच्चे के कमर के नीचे भी जहां गहरे घाव दांतों से मांस को नोचने के निशान हैं एक बच्चे को गोद में उठाकर घर पहुंचाए इतना काटा है।
इस दौरान जो बाराती बच्चे के आगे थे उन्हीं के द्वारा उसे छुड़ाया गया और बच्चों को उनके घर ग्रामीणों के साथ पहुंचाया गया घर वाले बच्चों के हालात को देखते हुए उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए।
ग्राम पंचायत सरधाभाठा के सरपंच एवं ग्रामीण तुरंत इकट्ठे हो गए फिर कुत्ते की खोज बिन शुरू कर दी मगर अचानक से बच्चों को काटने के बाद कुत्ता कही भाग निकला।
ग्रामीणों का कहना हैं कि यह कुत्ता गांव से नहीं है यह कही दूसरे जगह से आया हुआ था और न जाने अचानक से कहा गायब हो गया गांव में (जैजैपुर) गिधौरी से बाराती ग्राम सरधाभाठा पहुंचे हुए थे जिन्होंने बच्चों को बचाकर मानवता दिखाया माने तो यह कुत्ता पागल हो सकता हैं या कुछ कह ही नहीं सकते कुत्ता पेंड्रावन सरसीवां की ओर निकला हैं और ध्यान दे सावधान रहें अपने अपने बच्चों का ख्याल रखें ज्यादातर बच्चों को कुत्ते के आस पास न आने जाने दें।