A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आबकारी अधिकारियों की नाकामी नियमों की धज्जियां उड़ाकर हो रही है शराब बिक्री रात 12 बजे तक

लोगों ने अवैध शराब को अपना व्यवसाय बना लिया है जिसका परिणाम युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है नशे के कारण ही अपराध हो रहे है !

श्री गंगानगर(राकेश घिंटाला)एक तरफ सरकार प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं दूसरी तरफ आबकारी अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोए हैं ज़िला कलेक्टर महोदय द्वारा नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान चला कर छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है दूसरी तरफ श्री गंगानगर के सूरतगढ़ के आबकारी अधिकारी शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे कार्य वाही न करने का क्या समझे संवाददाता द्वारा अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं इस नाकामी का उदाहरण सूरतगढ़ तहसील के सरदार पूरा खरथा ग्राम पंचायत में अवेध रूप से शराब की ब्रांच हर गली में देखी जा सकती हैं दूसरी तरफ प्रशासन नशे के खिलाफ मुहिम चला कर वहां वही लुट रहे हैं|आज अधिकतर गाँवो में लोगों ने अवैध शराब को अपना व्यवसाय बना लिया है जिसका परिणाम युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है नशे के कारण ही अपराध हो रहे है !आबकारी विभाग की मिलीभगत से जिले भर में हो रही अवैध शराब की दुकानें संचालित, एक दुकान का लाइसेंस और कई दुकानें हो रही संचालित, अवैध तरीके से प्रिंट से अधिक दाम कर रहे वसूल, आबकारी विभाग ने कर रखी आंखें बंद रात 12 बजे तक बिकती हैं शराब देखते हैं आबकारी कब आंखें खोलेगा शायद कोई बड़ी घटना के बाद जागेगा प्रशासन

Back to top button
error: Content is protected !!