
श्री गंगानगर(राकेश घिंटाला)एक तरफ सरकार प्रशासन नशे के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं दूसरी तरफ आबकारी अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा में सोए हैं ज़िला कलेक्टर महोदय द्वारा नशा मुक्त श्री गंगानगर अभियान चला कर छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है दूसरी तरफ श्री गंगानगर के सूरतगढ़ के आबकारी अधिकारी शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं कर रहे कार्य वाही न करने का क्या समझे संवाददाता द्वारा अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं इस नाकामी का उदाहरण सूरतगढ़ तहसील के सरदार पूरा खरथा ग्राम पंचायत में अवेध रूप से शराब की ब्रांच हर गली में देखी जा सकती हैं दूसरी तरफ प्रशासन नशे के खिलाफ मुहिम चला कर वहां वही लुट रहे हैं|आज अधिकतर गाँवो में लोगों ने अवैध शराब को अपना व्यवसाय बना लिया है जिसका परिणाम युवा वर्ग को भुगतना पड़ रहा है नशे के कारण ही अपराध हो रहे है !आबकारी विभाग की मिलीभगत से जिले भर में हो रही अवैध शराब की दुकानें संचालित, एक दुकान का लाइसेंस और कई दुकानें हो रही संचालित, अवैध तरीके से प्रिंट से अधिक दाम कर रहे वसूल, आबकारी विभाग ने कर रखी आंखें बंद रात 12 बजे तक बिकती हैं शराब देखते हैं आबकारी कब आंखें खोलेगा शायद कोई बड़ी घटना के बाद जागेगा प्रशासन