
*डाक पार्सल वाहा अनियंत्रित हो कर पलटा*
मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजगंज – बोकारो फोर लेन सड़क मार्ग के सिनिडीह काटा के समीप अहले सुबह-सुबह लगभग 5.00 बजे डाक पार्सल चार पहिया वाहन संख्या JH01 BT 9880 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हलाकी की इस दुर्घटना मे जान माल की छति नही हुई है। यहा तक की वाहन चालक को भी एक खरोंच तक नही आई है। घटना के संबंध में वाहन चालक जेना मोड कसवार निवासी परमेश्वर हेब्रम ने बताया की ब्रेक लगाने के कर्म वाहन दाहिना साइड की ओर आचानक खिंचाव होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। चालक ने बताया की राँची से पार्सल दुर्गापूर ले जाने के कर्म मे ये घटनाक्रम हो गई है चालक ने खुद फोन कर के क्रेन वाहन को मौके पर बुलाकर वाहन सिधा कर लिया। खबर लिखे जाने समय तक मधुबन पुलिस को कोई शिकायत नही दी गई थी।