
खारड़ा पुर्व सरपंच चंदन भारती के छोटे भाई सुंदर भारती के सपोत्र के ढूंढोत्सव मैं साधु संतों ने शिरकत की।
पाली रोहट में पुर्व सरपंच खारड़ा चंदन भारती के छोटे भाई सुंदर भारती के सपोत्र गोरव के ढुढोत्सव कार्यक्रम में साधु संत खारिया महंत नरेंद्र पुरी जी, खारड़ा राम कुटिया के महाराज श्रवण दास जी ने शिरकत कर लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान भारती परिवार के। चंदन भारती जी, लक्ष्मण भारती, राम भारती, गोपाल भारती द्वारा अतिथियों का मान सम्मान किया गया। इस मौके पर खारड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी,उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, सुखा भारती, ओम सिंह भाटी, घीसा भारती,घीसु सिंह,मुल भारती हीगानी,सोन दास, जगदीश पुरी, सहित सैकड़ो समाज बंधु मौजूद रहे।



