A2Z सभी खबर सभी जिले की

गया जिले मे 1940बी पी एस सी शिक्षकों को प्रभारी मंत्री गया जिला द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र l

*गया ज़िले में 1940 बीपीएससी शिक्षकों को प्रभारी मंत्री गया ज़िला द्वारा वितरित किया गया नियुक्ति पत्र*

गया, 09 मार्च 2025, मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (बी०पी०एस०सी०) द्वारा चयनित 51 हजार 389 शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया है।
मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जिन नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सब खुश रहें, मुस्कुराते रहें और बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। बहुत खुशी की बात है कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 51 हजार 389 शिक्षकों का चयन किया गया जिन्हें आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। गांधी मैदान में 10 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया जबकि शेष लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी शिक्षकों से मैं कहना चाहता हूं कि वे अच्छे से बच्चों को पढ़ाएं और उनका विकास करें। सभी बच्चे मन लगाकर पढ़ें। उन्हें पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इस पर सबलोग विशेष ध्यान रखें। आज के इस अवसर पर बिहार लोक सेवा आयोग एवं शिक्षा विभाग को विशेष तौर पर बधाई देता हूं कि वे निर्धारित समय के अंदर बेहतर ढंग से कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं। आप सभी लोगों को फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।

इसी क्रम में गया जिले के बिहार लोक सेवा आयोग (बी०पी०एस०सी०) द्वारा चयनित 1940 शिक्षिकों को माननीय मंत्री उद्योग विभाग बिहार सरकार सह गया जिले के प्रभारी मंत्री श्री नीतीश मिश्रा जी द्वारा महाबोधि संस्कृति केंद्र में नियुक्ति पत्र प्रदान किया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बी०पी०एस०सी०) द्वारा चयनित शिक्षकों में कक्षा 1 से 5 के लिए जनरल 565 शिक्षक, उर्दू के लिए 68 शिक्षक को नियुक्ति पत्र दी गई।
कक्षा 6 से 8 के लिए इंग्लिश के लिए 78, हिंदी विषय के लिए 101, उर्दू विषय के लिए 18, संस्कृत 23, सोशल साइंस 119, गणित के लिए 176 शिक्षक को नियुक्ति पत्र दी गई।
कक्षा 9 एवं 10 के लिए हिंदी के 70 शिक्षक, इंग्लिश विषय के लिए 105 शिक्षक, उर्दू 7, संस्कृत 23, विज्ञान 114, गणित 83, सोशल साइंस 60, फिजिकल शिक्षक तीन, ललित कला के एक शिक्षक, म्यूजिक के लिए 7 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है।
कक्षा 11 एवं 12 के लिए हिंदी विषय के लिए 37, उर्दू के लिए 23, संस्कृत 13, बांग्ला दो, अरबी एक, इतिहास 82, pol. Science 40, भूगोल 15, इकोनॉमिक्स 15, सोशियोलॉजी 17, साइकोलॉजी 16, फिलासफी एक, होम साइंस 14 कंप्यूटर साइंस 13, अकाउंटेंसी दो, म्यूजिक 23, एंटरप्रेन्योरशिप के 3 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान की गई है।
इस अवसर पर महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में एमएलसी मोहम्मद आफाक, एमएलसी कुमुद वर्मा, आयुक्त मगध प्रमंडल गया, जिला परिषद अध्यक्ष, बोधगया नगर परिषद के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी गया, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग सहित अन्य शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!