
*जिलाधिकारी ने किया चाकी गौशाला का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास खंड माधौगढ़ की ग्राम पंचायत चाकी स्थित अस्थायी गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गौशाला में गोवंश के चारे-पानी, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति को परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गौशाला में रह रहे गोवंश को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही, बीमार या कमजोर पशुओं के लिए नियमित चिकित्सा जांच और उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने गौशाला की स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि सफाई की नियमित व्यवस्था होनी चाहिए ताकि गोवंश को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निराश्रित गोवंश की देखभाल शासन की प्राथमिकता है और सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम चाकी स्थित आरआरसी सेंटर का भी दौरा किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
8423634390