A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शक्ति संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

रायबरेली। विधायक सदर, अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘शक्ति संवाद’’ कार्यकम का अयोजन किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।
विधायक सदर ने अपने वक्तव्य में कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में उ०प्र० सरकार सदैव तत्पर है। बालिकाएं बालको से कम नही है। जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा बालिकाओं से कहा गया कि सतर्क रहें-सुरक्षित रहें एवं समस्या में 1090 तथा 112 पर कॉल करें। ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढाओं’’ योजना के अन्तर्गत अतिथियों द्वारा छात्राओं एवं महिलाओं के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाली 51 महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, महिला थानाध्यक्ष, सेन्टर मैनेजर आस्था ज्योति, रिर्सास पर्सन एस०एस० पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल आदि लोग उपस्थित रहें। तत्पश्चात जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!