
नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने शनिवार को रेलवे अधिकारियों एवं कार्य एजेंसी के साथ मकरोनिया-सदर झांसी रोड के रेलवे गेट नंबर- 28 पर ब्रिक्स योजना के तहत 716 मीटर के निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण किया. कई बार कार्य विस्तार मिलने के बावजूद भी निर्माण अभी तक अधूरा है। विधायक लारिया ने निरीक्षण के दौरान कार्य की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा निकल चुकी है. लोगों को 7 किलोमीटर लंबा घूम कर जाना पड़ता है. काम निर्धारित समय सीमा अप्रैल माह तक पूरा होना चाहिए.समय सीमा के बाद किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी.इस अवसर पर नपाध्यक्ष मिहीलाल, प्रभुदयाल पटेल, भाजपा प्रदेश मंत्री, श्याम सुंदर मिश्रा, विधानसभा प्रभारी, मकरोनिया मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी, पार्षदगण- बलवंत ठाकुर, विवेक सक्सेना, नरेंद्र ठाकुर, कमलेश पटेल,निशांत आठिया, राजू मिश्रा, बाबूलाल रोहित और भाजपा पदाधिकारी – कार्यकर्ता सहित रेलवे अधिकारी और कार्य एजेंसी अधिकारी मौजूद रहे