
परिवार की आय ढाई लाख रुपये सालाना तो
भी मिलेगी छात्रवृत्ति
प्रदेश में छात्रवृत्ति योजना में लाभ लेने के लिए
आयसीमा बढ़ाई जाएगी। सामान्य, पिछड़े व
अल्पसंख्यक छात्रों के लिए परिवार की सालाना
आय सीमा दो लाख रुपये से बढ़ाकर ढाई लाख रुपये
सालाना किए जाने पर सहमति बनी है। छात्रवृत्ति एवं
शुल्क भरपाई योजना का लाभ हर साल 50 लाख
से ज्यादा छात्रों को मिलता है। प्रदेश सरकार गरीब
छात्रों के लिए छात्रवृत्ति के साथ ही शुल्क भरपाई
की सुविधा देती है। सरकारी, सहायता प्राप्त सरकारी
व मान्यता प्राप्त सभी निजी संस्थानों के लिए यह
योजना लागू है। अभी एससी-एसटी छात्रों के लिए
सालाना आयसीमा 2.5 लाख रुपये है। शेष सभी वर्गों
के लिए यह आय सीमा दो लाख सालाना है।