A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशरायबरेली

प्रयागराज से महाकुंभ का पवित्र गंगाजल जनपद में वितरण के लिए लाया गया

 

 

अनुपम मिश्रा जिला सवाददाता वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ रायबरेली मो 9170804072

रायबरेली। शासन के निर्देशानुसार महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 की समाप्ति के उपरान्त जो श्रद्धालु किन्ही कारणों से महाकुंभ मेला प्रयागराज में अमृत स्नान करने नही पहुंच पाये है, उन श्रद्धालुओं को महाकुम्भ मेला में ड्यूटी में गये फायर टेण्डरों के माध्यम से उनके जनपद में प्रयागराज महाकुंभ से पवित्र अमृत गंगाजल को वितरित करने के लिए लगाया गया है, जनपद में श्रद्धालुओं को वितरण हेतु दो फायर टेण्डरों से प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र अमृत गंगाजल उपलब्ध कराया गया है, जिसे श्रद्धालुओं को वितरित करने का शुभारम्भ कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पवित्र अमृत गंगाजल वितरण के पश्चात एक फायर टेण्डर तहसील महाराजगंज, लालगंज में पवित्र अमृत गंगाजल के वितरण का कार्य करेगा एवं दूसरे फायर टेण्डर द्वारा सलोन, ऊँचाहार होते हुए डलमऊ तहसील में श्रद्धालुओं को पवित्र अमृत गंगाजल का वितरण किया जायेगा। अन्त में दोनो ही फायर टेण्डरों में बचे हुए पवित्र अमृत गंगाजल को रायबरेली जनपद में स्थित प्रसिद्ध व ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा बालेश्वर धाम परिसर स्थित कुण्ड में डाला जाएगा जिससे जनपद के ऐसे श्रद्धालु जो किसी कारणवश प्रयागराज महाकुंभ में अमृत स्नान नहीं कर सके, वह भी आकर अमृत स्नान करते हुए पुण्य अर्जित कर सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राम अवतार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एस0के0 सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!