A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजी

अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से हुई सब्जी विक्रेता की मौत

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकरनगर

अंबेडकरनगर

तेज रफ्तार वाहन की कहर एक बार फिर से एक परिवार से उसके पिता को छीन लिया जहां सब्जी विक्रेता की मौत की खबर से पूरा परिवार शोक में डूबा हुआ है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है,बता दें कि घटना अम्बेडकर नगर जिले के राजेसुलतानपुर थाना अंतर्गत क्षेत्र बलरामपुर गांव का है,सूत्रों के मुताबिक गांव निवासी 65 वर्षीय रामलाल सोनकर अपने बेटे के साथ सिंघलपटी से पदुमपुर मार्ग पर तंबाकू के खेत की देख–भाल करने जा रहे थे,फरीदपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया, और टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से त्वरित घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा था जहां रामलाल सोनकर रास्ते में ही आखिरी सांस लिया और मौके पर ही दम तोड़ दिया अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने रामलाल को मृत घोषित कर दिया,बताया है कि मृतक सिंघलपुर बाजार में सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण –पोषण करता था वहीं मौत की खबर से परिवारजनों रो–रोकर बुरा हाल है मामले की सूचना पर भारत के क्रांतिकारी मजदूर समुदाय के नेता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मित्रसेन अपने कार्यकर्ताओं की टीम के साथ मृतक के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाते हुए हर संभव मदद करने की बात कही है,उन्होंने पुलिस से मामले में विधिक कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की भी मांग किया है, मामले में वाहन चालक की लापरवाही बताई जा रही है।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!