
जिला संवादाता हरिओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट मैनपुरी के किशनी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने एक अवैध बंगाली क्लीनिक का भंडा फोड़ किया है। कटरा समान में स्थित इस क्लीनिक में शिवरोय नाम का व्यक्ति बिना किसी मेडिकल योग्यता के मरीजों का इलाज कर रहा था। डॉ आशुतोष के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की। जांच में शिवरोय न तो क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन दिखा सका और ना ही मेडिकल डिग्री नोडल झोलाछाप अधिकारी ने उसे नोटिस जारी कर सीएमओ कार्यालय में वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी दो आरसी गुप्ता ने बताया कि बंगाली क्लिनिक के दो कथित डॉक्टर को नोटिस दिया गया है। उन्हें स्पष्टीकरण देना होगा बैध दस्तावेज न होने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।