
जिला संवाददाता हरिओम श्रीवास्तव की रिपोर्ट
मैनपुरी के घिरोर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है । पूरा मामला करहल घिरोर मार्ग पर गांव छापरी मोड़ के पास एक पेड़ से युवक का शब-लटका मिला। मृतक की पहचान बरनाहल थाना क्षेत्र दलेत नगर निवासी पंकज के रूप में हुई है।
पंकज के परिजनों ने बताया कि वह बीते दिन घर से बाहर जाने की कहकर निकला था। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा। तो परिजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क किया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। सुबह पुलिस ने परिजनों को सूचना दी की पंकज का शब घिरोर थाना क्षेत्र में मिला है। मौके पर परिजन पहुंचे और सबको देखकर परिजनों की हालत बिगड़ गई की । पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।