
अज्ञात कारणों से टेंट में लगी आग जिसमे एक महिला के जलने की खबर
अज्ञात कारणों से टेंट की दुकान में आग लग गई,जिसमें एक महिला के जलने की खबर सामने आ रही है अम्बेडकरनगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के ऐखलास टेंट की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से लोगों में अफरा–तफरी मची हुई है,और काफी कुछ नुकसान भी हुआ है,बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जुटकर आग बुझने का हर संभव प्रयास कर रहा है,लेकिन आग बुझने का नाम ही नहीं ले रहा है, प्रशासन भी बड़ी संख्या में मौजूद रही,सूचना पर पहुंची छोटी अग्नि योद्धा जिसकी पानी खत्म होने से ये आग पर काबू नहीं पा सकी,लेकिन सोचने पर मजबूर करने वाली बात ये है कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के एक घंटे बाद भी दूसरी बड़ी अग्नि योद्धा नहीं पहुंची जबकि देखा जाय तो अछती से इंदईपुर लगभग चार से पांच किलोमीटर की दूरी है, यह दमकल कर्मियों की लापरवाही कही जाय या फिर प्रशासन की शिथिलता मिथिलेश चौहान की दुकान बताई जा रही है जिसमें एक महिला जलकर झुलस गई है पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है ।