अन्य खबरेबिहार

अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अरेराज, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)

अरेराज अनुमण्डल क्षेत्र के मलाही थाना पुलिस ने मलाही बाजार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की एक बड़ी खेप जब्त की है। पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान पुरंदरपुर गाँव निवासी रामनाथ महतो के पुत्र दीपु कुमार एवम रामपुरवा गाँव निवासी चंद्रिका राम के पुत्र संजीव कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से 144 पीस टेट्रा पैक (प्रति पीस 180ml) अवैध शराब बरामद की है, मलाही थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मलाही बाजार पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में चौकीदार गौरीशंकर यादव और भिखारी यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने तस्करों का पीछा कर गिरफ्तार किया। तस्कर शराब लेकर मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर BR22AP1488) से जा रहे थे। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां ले जाया जा रहा था। इस घटना से मलाही बाजार और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है।

Back to top button
error: Content is protected !!