A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

थाना पटहेरवा में डीएम व एसपी की उपस्थिति में आयोजित हुआ समाधान दिवस

प्रार्थना पत्रों को समयबद्ध, पारदर्शिता के साथ गुणवत्तापूर्ण करें निस्तारण...डीएम

कुशीनगर । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में थाना पटहेरवा में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याओं का एक-एक कर गम्भीरता पूर्वक सुना गया, व राजस्व व पुलिस विभाग को निर्धारित समयावधि के भीतर निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा की प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में समयबद्ध करें । प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में किसी भी स्तर की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, तथा जो आपके क्षेत्राधिकार के बाहर हो उसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रार्थी को भी अवगत कराए।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को राजस्व टीम बनाकर पुलिस बल की सहायता से मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों व शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। आज के समाधान दिवस में गृह निर्माण कार्य में आई अड़चन से संबंधित थे।
इस प्रकार कुल 6 प्रार्थना पत्र आए जो पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित था जिसमे से 02 का निस्तारण तत्काल किया गया, तथा अवशेष 04 आवेदन पत्र को सम्बन्धित को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ शीघ्र निष्पक्ष निस्तारण हेतु सौंप दिए गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ऋषभ पुंडीर , क्षेत्राधिकारी तमकुही , तहसीलदार तमकुही जितेंद्र सिंह , थाना प्रभारी पटहेरवा , सहित राजस्व विभागों के कानूनगो व लेखपाल एवं अन्य पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!