A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेशटेक्नोलॉजीबस्ती

भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने में तन मन धन से लगे ग्राम पंचायत भक्तुपुर विकासखंड कुदरहा जनपद बस्ती के ग्राम प्रधान:

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज पत्रकार अनिरुद्ध

बस्ती के ग्राम पंचायत प्रधान भक्तुपुर के द्वारा गांव के मनरेगा मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने तथा गांव के विकास हेतु एक किता मनरेगा मिट्टी निर्माण कार्य पूर्व में दिनांक 17-02-2025 से 04-03-2025 तक कुदरहा लालगंज मार्ग से श्यामलाल के खेत तक सड़क के दोनों तरफ पटरी सफाई व मिट्टी निर्माण कार्य में लगे प्रतिदिन कुल मनरेगा मजदूरों की संख्या 97 मनरेगा मजदूर जो ग्राम पंचायत के विकास तथा मनरेगा मजदूरों की रोजगार मुहैया कराने हेतु स्वाती का बूद साबित हुआ जब गांव में स्थलिय निरीक्षण हेतु आवाज न्यूज़ की टीम पहुंची तो गांव वालों ने ग्राम प्रधान के इस कार्य की घोर-घोर प्रशंसा की तथा गांव वालों ने व ग्राम प्रधान ने बताया कि जिसकी सराहना स्वयं मिट्टी निर्माण कार्य स्थल पर पहुंचकर कर रहे विकास खंड कुदरहा के मनरेगा सेक्टर प्रभारी तथा ग्राम पंचायत के समस्त जनमानस ग्राम पंचायत भक्तुपुर के प्रधान के द्वारा ईमानदारी पूर्वक कराए गये सराहनीय कार्य देखकर कुछ शरारती उपद्रवियो के द्वारा दूसरे जगह की फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर चलाकर ग्राम पंचायत भक्तुपुर कुदरहा के ग्राम प्रधान को धन उगाही हेतु किया जा रहा है बदनाम जिले के संबंधित अधिकारी एवं जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी क्या भ्रष्टाचारियों द्वारा इसी तरह से ग्राम पंचायत प्रधान भक्तुपुर को बदनाम करके धनउगाही हेतु सुलभ मार्ग बनाया जाएगा या आप द्वारा निष्पक्ष जांच कराकर होगी भ्रष्टाचारियों पर कोई दंडात्मक कार्यवाही।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!