
जनपद सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या
-पत्रकार की हत्या को लेकर क्रांतिकारी पत्रकार परिषद लखीमपुर इस घटना की घोर निंदा करता है।
लखीमपुर खीरी । जनपद सीतापुर में एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद लखीमपुर खीरी इस घटना की कड़ी एवं घोर निंदा करता है। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद सरकार से मांग करता है की शासन प्रशासन हत्या में शामिल हमलावरों को कड़ी से कड़ी सजा दे इसके साथ ही पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाये इसके अलावा पीड़ित पत्रकार के परिवार के किसी सदस्य को सरकार कहीं रोजगार दें जिस पत्रकार के परिवार का भरण पोषण हो सके। क्रांतिकारी पत्रकार परिषद सरकार से यह भी मांग करता है कि पत्रकारों पर आए दिन हो रही जानलेवा घटनाओं और हत्याओं को लेकर सख्त कानून बनाएं और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दे क्योंकि पत्रकार समाज का आईना होता है वह अपनी जान जोखिम में डालकर निस्वार्थ खबरों को प्रकाशित करता है इसलिए सरकार को पत्रकारों के हित में सख्त कदम उठाने ही होंगे। उक्त घटना की सूचना प्राप्त होते ही पूरे प्रदेश के क्रांतिकारी पत्रकार परिषद परिवार में शोक है इसी क्रम में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद जिला अध्यक्ष मो इरफान अंसारी के अध्यक्षता में आपात बैठक की गई। इस अवसर पर तमाम अन्य पत्रकारों के अलावा प्रमुख रूप से जिला प्रभारी हरीश पांडे, जिला महासचिव अंशु वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमलजीत सिंह, जिला विधिक सलाहकार अरविंद मिश्रा, कृष्णा अवस्थी, सोनू पटेल इरफान गाजी शरीफ अंसारी त्रिभुवन वर्मा नसरुद्दीन अंसारी अंकित वर्मा आदि क्रांतिकारी पत्रकार उपस्थित रहे।