
अम्बेडकरनगर
*अनोखा रिकॉर्ड*
*8 वर्ष की उम्र में हाई स्कूल पास*
*स्कूल की तस्वीर देखिए जहां जानवर नहीं बैठ सकते वहां छात्रों के बैठने के नाम पर लाखों रुपए प्रति महीने लूटा जा रहा है*
खबर चलते ही सफाई अभियान शुरू हो गया उसके पहले जंगल राज था
दो जन्मतिथि मिलने पर नवनिर्वाचित विधायक को जेल भेजा था ,उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे सजा दिलाकर सदस्या समाप्त कर चुनाव लड़नें के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था । किंतु तीन जन्मतिथि के सहारे नौकरी कर रहे शिक्षक के रसूख के आगे पूरा तंत्र नतमस्तक है।
शिकायत पर उसका वेतन रोकने तक कार्यवाही सिमट गई है।
इतना ही नहीं इस शिक्षक के विरुद्ध सरकारी धन के गमन के साथ अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है ।और वह जेल की हवा का चुका है और जमानत पर बाहर है।
इस शिक्षक के विरुद्ध तीन जन्मतिथि की प्रमाणित कापी लगाकर शासन के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारियों से की गई शिकायत के बावजूद विधिक कार्यवाही के बजाय वेतन रोक दिया गया है। प्रकरण जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के सुरहुरपुर स्थित आयुर्वेद संस्कृत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हृदय नारायण मिश्र से जुड़ा है।
आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के सौदमा गांव निवासी हृदय नारायण मिश्र पुत्र अम्बेडकरनगर जनपद के सुरहरपुर स्थित आयुर्वेद संस्कृत इंटर कालेज का मामला
जनसूचना में हृदय नारायण मिश्र के अलग अलग तीन अंक पत्र दिया गया।
प्राप्त रिकॉर्ड के अनुसार हृदय नारायण मिश्र पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद मिश्र के हाईस्कूल अंकपत्र वर्ष 1975 के अनुक्रमांक-386218 पर जन्मतिथि 06.05.1960 ई० अंकित कर माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद उ०प्र० द्वारा जारी किया गया है।
*दूसरा अंकपत्र 1973-74 में बिन्देश्वरी इण्टर कालेज खण्डौरा आजमगढ़ उ०प्र० में कक्षा-9 में प्रवेश लिया।*
इसका प्रवेश क्रमांक-3451 है एवं इनकी जन्मतिथि 06.05.1960 ई० है।
*तीसरा अंकपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० इलाहाबाद के हाईस्कूल सर्टिफिकेट में अनुक्रमांक-386218 वर्ष 1975 में स्पष्ट रूप से जन्मतिथि 06.05.1958 ई० अंकित है।*
इस प्रकार श्री मिश्र ने जरूरत के अनुसार अपनी जन्मतिथि 06.07.1967 ई0 तो कहीं 06.05.1960 ई० तो कहीं 06.05.1958 ई० अंकित कर फर्जी अभिलेख तैयार कर शासन/विभाग को धोखा देकर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर प्रधानाचार्य पद पर नौकरी हासिल कर राजकोष से प्रतिमाह लाखों रुपए सरकारी धन हड़प रहे हैं।
यदि हृदय नारायण मिश्र (प्रधानाचार्य) की जन्मतिथि *06.07.1967 ई० सही है तो वर्ष 1975* में इनके द्वारा
*मात्र 8 वर्ष की उम्र में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीण किया गया है जो सम्भव नहीं है।*
इनके छोटे सगे भाई विजय नारायण मिश्र जो इसी जनपद के सुरहरपुर स्थित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत हैं,
जिनका विभागीय / शैक्षिक रिकार्ड में जन्मतिथि 01.01.1964 ई0 अंकित है।
*श्री मिश्र अपने सगे छोटे भाई से जन्मतिथि के हेरा-फेरी में प्रधानाचार्य बनने के लिए 03 वर्ष 06 माह छोटे बन गये हैं।* इतना ही नहीं हृदय नारायण मिश्र पुत्र दुर्गा प्रसाद मिश्र प्रधानाचार्य आर्युवेद संस्कृत इण्टर कालेज सुरहुरपुर, अम्बेडकरनगर एक फ्राड किस्म का आपराधिक व्यक्ति है, जिसके विरूद्ध मालीपुर में मु0अ0सं0 04/2006 धारा-467, 471, 409, 420 आई०पी०सी० व अ०सं० 26/2010 धारा-395, 397 आई०पी०सी० व मु०अ०सं०f 142/2e006 धारा-406x,506,504,411 आई०पी०सी० व मु०अ०सं० 132/2012 धारा-419,420 आई०पी०सी० व थाना अहिरौली जनपद अम्बेडकरनगर में मु०अ०सं० 156/2018 धारा-395, 504, 506 आई०पी०सी० दर्ज है। शिकायतकर्ता ने बताया कि समस्त दस्तावेज की प्रामाणिक कापी के साथ इसकी शिकायत जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ मा० मुख्यमंत्री,मा० शिक्षा मंत्री (माध्यमिक शिक्षा) / उप मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन, लखनऊ और
अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) उ0प्र0 शासन से की गई है।