
डबल रिपोर्ट में फंसे एक्सईन ने दिया कनेक्शन
-बिजली कनेक्शन देने के साथ लगाया मीटर
अयोध्या: पूराबाजार ब्लाक के रामपुरपुवारी निवासी प्रेमकुमार की लड़ाई रंग रंग लाई। दर्शननगर में मिठाई की दुकान पर मजदूरी करने वाले ने प्रेम ने पावर कारपोरेशन से बिजली कनेकशन काट कर खंभा उखाड़ ले जाने की ऐसी लड़ाई लड़ी कि कनेक्शन देने के नाम पर उसे आंख दिखाने वाले पावर कारपोरेशन के एक्सईन को बैकफुट पर आना पड़ा।17 दिन में उनके विरोधाभासी आख्या का सवाल उठने लगा। बिजली कनेक्शन देने के बाद अपेक्षा पूरी होते न देख उसका पोल को उखाड़ कर केबल भी साथ लेते जाने का आरोप प्रेमकुमार ने लगाया था। एक्सईन ने आइजीआरएस आख्या में बताया कि बिजली कनेक्शन देने का जो विभागीय मानक है, उसके अनुसार संभव नहीं। विरोधाभासी आख्या का दबाव बढ़ने पर पहले उसके घर पर केबल पहुंचाकर खंभा न होने को बताकर बहानेबाजी पावर कारपोरेशन के इंजीनियर करने लगे। केबल देने के दूसरे दिन ही खंभा पहुंचा कर उसके घर केबल से बिजली कनेक्शन देकर मीटर लगा दिया।