
- सुबह की बड़ी खबरें
➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, आज गौत मेंमबुद्ध नगर और दिल्ली दौरा करेंगे, सुबह 11 बजे माइक्रोसॉफ्ट सीफ़ी डाटा सेंटर का उद्घाटन, 11.35 पर माइक्रोसॉफ्ट आफिस के भूमि पूजन का प्रोग्राम, 2.30 बजे महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण,₹1,467 करोड़ की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,14 इकाइयों की ₹617 करोड़ की प्रोत्साहन राशि का वितरण,NTPC परिसर, दादरी, गौतमबुद्ध नगर में कार्यक्रम,2.45 ग्रेनो के जरचा में जनसभा करेंगे सीएम,4.10 बजे 5 गीगावाट इंट्रिगेटेट सोलर यूनिट का शिलान्यास, शाम 5 बजे नोएडा के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे CM,शाम 5.30 बजे यूपी सदन त्रिवेणी पहुंचेंगे CM,केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व के साथ करेंगे अहम बैठक,यूपी भाजपा अध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा.
➡हरदोई-एसटीएफ ने दो परीक्षा केंद्रों पर की छापेमारी,जगन्नाथ सिंह पब्लिक इंटर कालेज कटियामऊ में छापा,जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज दलेलनगर में भी छापा,प्रधानाचार्य के घर लिखी जा रही थी परीक्षा की कॉपियां,एसटीएफ को दो परीक्षा केंद्रों से 22 कॉपियां लिखी मिली,एसटीएफ ने साल्वर गैंग के 16 लोगों को लिया हिरासत में,कछौना थाना क्षेत्र में आते है दोनों इंटर कॉलेज.
➡मेरठ-बाइक सवार स्टंटबाज़ों ने महिला को टक्कर मारी,महिला गंभीर घायल, पैर की दो हड्डी टूटी,भाजपा नेताओं ने कार्रवाई के लिये हंगामा किया,भाग रहे किशोर स्टंटबाज़ों को लोगों ने पुलिस को सौंपा,मामला दो संप्रदायों का होने के चलते रहा तनाव पूर्ण, CO सिविल लाइन ने सभी को समझा बुझाकर शांत कराया,सिविल लाइन थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक का मामला.
➡मुरादाबाद- पुलिस और दो बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल, भर्तीप्रथमा बैंक के बी सी प्वाइंट संचालक से 1 लाख लूटा थामोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर भी लूटकर भागे थेतीन आरोपियों में एक अभी भी है फरार देहात के डीलारी थाना क्षेत्र की घटना
➡कुशीनगर- बोर्ड परीक्षा के अंग्रेजी विषय की कॉपी का बण्डल गायब, बण्डल अभी तक संकलन केन्द्र पर नही हुआ जमा,उत्तरपुस्तिका का बण्डल गायब होने की सूचना संयुक्त निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक जांच में जुटे,साथ ही पुलिसकर्मी भी मामले की जांच में जुटे, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज सोहसा मठिया का मामला.
➡मुरादाबाद- भगतपुर में किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला,आज पीड़िता के परिवार से मिलेंगे मंत्री असीम अरुण,सुबह 10.30 बजे भगतपुर पहुंचेंगे मंत्री असीम अरुण,दलित लड़की के साथ 4 युवकों ने किया था गैंगरेप,पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, 1 फरार.
➡कन्नौज- अवैध शराब की बड़ी खेप पुलिस ने पकड़ी,शराब बनाने के उपकरण सहित दो को दबोचा,50 लीटर अवैध कच्ची शराब भी मौके से बरामद,फर्रुखाबाद का राजीव साथी छोटेलाल संग बना रहा था शराब,छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बहवलपुर का मामला.
➡इटावा-बुजुर्ग यात्री की ट्रेन में बिगड़ी तबियत,आरपीएफ ने बुजुर्ग को कराया सीएचसी भर्ती,बीमार बुजुर्ग अपना नाम पता बताने में असमर्थ,प्रथम उपचार के बाद वृद्ध जिला अस्पताल रिफर,भरथना स्टेशन का है पूरा मामला.
➡कन्नौज- अवैध शस्त्र के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार,मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की गिरफ्तारी,कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ,गुरसहागंज कोतवाली पुलिस ने लाडपुर मार्ग से पकड़ा.
➡दिल्ली-भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का आज का कार्यक्रम,दोपहर 1 बजे जेएलएन स्टेडियम में करेंगे जनसभा,दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा द्वारा होगा कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन.
➡देहरादून-आज से 16 मार्च तक छुट्टी पर रहेंगी मुख्य सचिव,अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को मुख्य सचिव का चार्ज,मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 16 मार्च तक LTC अवकाश पर, इसी माह 31 मार्च को राधा रतूड़ी का कार्यकाल खत्म होगा.