
*जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश*
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम चाकी में स्थित अस्थायी गौशाला से बंगेश्वर धाम आश्रम तक क्रिटिकल गेप से बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और संबंधित कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इस सड़क मार्ग की कुल लंबाई 1.0 किलोमीटर है, जिसमें जीएसबी स्तर तक का कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि शेष कार्य में तेजी लाई जाए ताकि यह मार्ग जल्द ही जनता के उपयोग के लिए तैयार हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने और तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज कुमार, आरईएस अधिशासी अभियंता शीलेन्द्र राजपूत सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
8423634390