

कांठ (मुरादाबाद, यूपी)।

कांठ थाने में प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी कांठ अपेक्षा निम्बाड़िया ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कांठ पुलिस को सूचना मिली थी कि कांठ क्षेत्र में कांवड़ पथ मार्ग स्थित गांव मुजफ्फरपुर टांडा से पहले बंद पड़े मधुमक्खी पालन फार्म में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री का अवैध रूप से संचालन किया जा रहा है। जिस पर कांठ पुलिस, आबकारी विभाग और एसओजी की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री में छापा मारा। यहां मौके पर मोहित कुमार निवासी बेरखेड़ा भिबारा थाना स्योहारा जिला बिजनौर फैक्ट्री के अंदर शराब की बोतलों की पैकिंग करते हुए मिला। जबकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके अन्य कई साथी कार से फरार गए थे। इसके बाद पुलिस ने गहनता से जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि यहां फैक्ट्री में नामचीन ब्रांडडे कंपनियों के नाम से नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा चल रहा था।

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भांडाफोड़ होने की सूचना मिलने ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक सिटी रणविजय सिंह, उप-जिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार, पुलिस क्षेत्राधिकारी अपेक्षा निम्बाड़िया भी मौके पर पहुंच गए। घंटों तक चली जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने मौके से पकड़े गए मोहित कुमार हिरासत में लेते हुए फैक्ट्री से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, शराब बनाने के उपकरण, बड़ी तादात में खाली बोलतें, नामचीन ब्रांडडे कंपनियों के नाम छपे तमाम रैपर, मशीनों सहित अन्य सामान को कब्जे में ले लिया। साथ ही फैक्ट्री को भी सील कर दिया।

इधर पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में पकड़े गए मोहित कुमार ने बताया कि वह उसका साला अर्पित कुमार निवासी हसनपुर बिल्लौच थाना नूरपुर बिजनौर, पार्टनर अनुराग चौहान उसका पिता सुभाषचंद्र निवासी खूंटखेड़ा कांठ, मनोज कुमार चौहान निवासी दुर्गा विहार फेस-2 थाना धामपुर, हेमंत उर्फ छोटू निवासी गुहावर नूरपुर और अजय सैनी निवासी रोशननगर थाना नूरपुर जिला बिजनौर मिलकर इस धंधे को लाभ कमाने के लिए कर रहे थे। बताया कि आसपास के क्षेत्र में अनुराग चौहान शराब की बिक्री करता था। दो दिन पहले भी अनुराग चौहान व सुभाषचंद्र ने 40 पेटी शराब बिक्री के लिए फैक्टरी से ली थी। जिसके बाद टीम ने कांठ थाना क्षेत्र के गांव खूंटखेड़ा में अनुराग चौहान व सुभाषचंद्र की तलाश में दबिश दी। जहां से सुभाषचंद्र को नकली अंग्रेजी शराब की 40 पेटियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

फैक्ट्री में मौके पर जांच पड़ताल करती पुलिस व टीम।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक कांठ विजेंद्र सिंह की ओर से मोहित कुमार, सुभाषचंद्र, अर्पित कुमार, अनुराग चौहान, मनोज कुमार चौहान, हेमंत उर्फ छोटू और अजय सैनी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है। गिरफ्तार किए गए मोहित और सुभाषचंद्र को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

— इन कंपनियों के नाम से बन रही थी नकली शराब
कांठ। बंद मधुमक्खी पालन फाॅर्म में अवैध रूप से संचालित नकली अंग्रेजी शराब की फैक्टरी में शराब माफियाओं के द्वारा बाकायदा नामचीन कंपनी रॉयल स्टैग और इम्पिरियो ब्लू के नाम से लॉगो और रैपर लगाकर नकली अंग्रेजी शराब बनाने का धंधा चलाया जा रहा था। संयुक्त टीम ने जिस अवैध शराब फैक्ट्री को पकड़ा है, वहां कैमिकल के जरिए नकली अंग्रेजी शराब बनाने का कार्य जोरशोर से चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि फैक्ट्री को अभी तीन चार दिन से ही यहां संचालित किया जा रहा था। बनाई जा रही शराब को होली के त्योहार बेचने और खपाने की अभियुक्तों की तैयारी थी।

— फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दे रही पुलिस
कांठ। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आईपीएस कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित करने के आरोप में फरार अर्पित कुमार, अनुराग चौहान, मनोज कुमार चौहान, हेमंत उर्फ छोटू और अजय सैनी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें रवाना की गई हैं। इन आरोपियों भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी गहनता से जांच की जा रही है, आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की सही ढंग से विवेचना करने के लिए निर्देश भी संबंधितों को दिए हैं।

रिपोर्ट: पंकज कुमार, संवाददाता✍️