
*जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली*
जनपद सीतापुर तहसील सिधौली थाना कमलापुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ठिठुरा पोस्ट सराय तहसील सिधौली*
ठिठुरा में नालियों की नहीं हो रही साफ सफाई तरह-तरह के मच्छर और कीड़े मचा रहे हड़कंप तरह-तरह की बीमारियों से परेशान है लोग ग्राम ठिठुरा में नालियों की स्थिति इतनी बुरी खराब है कि ना तो उसके ऊपर पत्थर भी पड़े हैं और ना ही उनकी सफाई हो पा रही है प्रधान राजकुमारी से कहने पर और सफाई कर्मी रजनीश कुमार और पंचायत सचिव मिल के उड़ा रहे हैं ग्राम पंचायत की धज्जियां निकलते गालियों के लोग तरह-तरह की देते हैं गालियां प्रधान व पंचायत सचिव को लेकिन तभी प्रधान व पंचायत सचिव नहीं दिए जा रहे हैं ध्यान इतनी बुरी स्थिति है ग्राम को पूरा की नालियों की