A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विश्व महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

महिलाएं शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढे
– जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती चौहान

नारी सशक्त होगी तो एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगी – विधायक श्री गहलोत

आगर मालवा, 08 मार्च। विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्ना बाई चौहान के मुख्य अतिथ्य में सामुदायिक भवन कंपनी गार्डन मे किया गया । कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती आभा चोपड़ा एवं संगीता देसाई विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना बाई चौहान द्वारा उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार संकल्पित है, इसके लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा, उन्होंने महिलाओं से आव्हान किया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आगे बढे।
विशेष अतिथि विधायक श्री मधु गहलोत ने कहा कि नारी सशक्त होगी तो एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना जैसी योजनाओं से महिला के जीवन में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि जिले की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को समाज में मुख्य धारा से जोड़कर उनके जीवन को बदलने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह महिलाओं को विश्व महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण की दिशा में जिले में हुए प्रयासों का उल्लेख करते हुए महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा महिलाओं, बेटियों को सुरक्षित माहौल में रहकर आत्मनिर्भर बनने एवं शिक्षा ग्रहण कर उच्च पदों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया l कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना अंतर्गत राशि का अंतरण किया गया । जिसका सीधा प्रसारण उपस्थित अतिथि गणों एवं प्रतिभागियों द्वारा देखा गया । कार्यक्रम का संचालन, सहायक संचालक श्रीमती रीना शर्मा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में आभार जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी कर्मचारी एवं लाडली बहने उपस्थित रहीं l

Back to top button
error: Content is protected !!