A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

वन स्टांप सेन्टर में बीते रात चोरी

लाखों की हुई चोरी

गोड्डा वन स्टॉप केंद्र में चोरी की घटना को दिया अंजाम
फोटो – वन स्टॉप सेंटर
गोड्डा।
इन दिनों जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है। सदर प्रखंड ब्लॉक मैदान स्थित गोड्डा वन स्टॉप सेंटर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस वजह से क्षेत्र के आसपास के क्वार्टर में रहने वाले लोगों को रात के वक्त चोरी होने की घटना का डर सताने लगा है। बताया जाता है कि वन स्टॉप सेंटर में शुक्रवार की देर रात्रि अज्ञात चोर का समूह गैर संवैधानिक तरीके से प्रवेश कर घटना को अंजाम दे दिया। रात्रि का वक्त होने के कारण वन स्टॉप सेंटर में ताला लगा हुआ था। अज्ञात चोर की ओर से में दीवार तड़पकर अंदर बिल्डिंग में लगे गेट का ताला तोड़कर चोरी की वारदात की गई है। इस मामले को लेकर वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक रंजीता झा की ओर से नगर थाना प्रभारी, थाना नगर गोड्डा के नाम से आवेदन देकर वन स्टॉप सेंटर, गोड्डा में चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है। आवेदन में जिक्र किया गया है कि वन स्टॉप सेंटर कार्यालय में प्रतिनियुक्ति कर्मी जब सुबह 10:30 कार्यालय पहुंचे तो भवन के ग्रिल का ताला गायब था। अंदर प्रवेश कर देखा तो सभी कमरों सहित स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर द्वारा सीसीटीवी सिस्टम वाले कमरे से डीभीआर की चोरी हो गई है। स्टोर रूम में रखा इनवर्टर, बड़ा बैटरी, ट्रॉली, ऑडियो साउंड सिस्टम, छोटा बैटरी तीन पीस आदि की चोरी कर ली गई। चोरी किए हुए सामानों का अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख बताया गया है। केंद्र प्रशासक ने नगर थाना प्रभारी से प्राथमिक की दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!