
सीकर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जुराठड़ा में शनिवार को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के तहत आपदा प्रबंधन के तहत कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्थानीय प्रधानाचार्य रामचंद्र शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार समय-समय पर विद्यार्थियों को आपदा से बचाव के बारे में जागरूक करती है। आपदा प्रबंधन के स्टेट रिसोर्स पर्सन राजकमल जाखड़ ने प्रायोगिक कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया। स्टेट रिसोर्स ग्रुप के राजकमल जाखङ ने बताया कि सालों से कई भ्रांतियां चली आ रही है जिनको दूर करना हमारे लिए बहुत जरूरी है, जैसे नकसीर आने पर लिटाना, लिटाने से हो सकता है खून फेफड़ों में चला जाए और बच्चे के साथ कुछ अनहोनी हो जाए, इसी तरीके से आज हम घर में बारूद के ढेर पर बैठे हैं रसोईघर में प्लेटफार्म में एक सिलेंडर नीचे और दो साइड में रखे हुए रहते हैं स्टोर रूम में उनको किस तरह से काम में ले और सुरक्षा आत्मक उपाय क्या है, उसके बारे में विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने कहा कि हमारी धारणा है कि हर आग पानी से बुझाई जा सकती है, लेकिन तेल में लगी हुई आग, पेट्रोल में लगी आग, विद्युत के कारण लगी आग, ऑयल में लगी आग को पानी से नहीं बुझाया जा सकता। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के टिप्स प्रदान किए गए। विद्यालय में स्थानीय अध्यापक सुरेंद्र कुमार भास्कर के 20 वर्ष पूरे होने पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी विद्यार्थियों को विशेष पोषाहार दिया गया। इस अवसर पर शंकर सिंह, बाबूलाल, गोपाल भंवर सिंह, नेमीचंद, बाबूलाल सहित अनेक ग्रामवासी विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी उपस्थित रहे।