
नरसिंहपुर जिले के ग्राम में बोहानी मैं पहुंच कर कलेक्टर श्रीमती शीतला पट ले ने महिलाओं सदस्यों से की बातचीत की कलेक्टर श्रीमती शीतला पट ले ने नरसिंहपुर जिला के ग्राम पंचायत बोहानि में स्वसहायता समूह की सदस्यों से चर्चा की यहां संचालित संस्था स्वासहायता समूह एवं संगठन में 433 लक्षण परिवार कुल समूह संगठन एक45 समूहों की संख्या है और 478 समूह से जुड़े परिवारों की संख्या है। यहां की महिलाएं उधम सखी कृषि सखी बैंक सखी के रूप में कार्य कर रही है ।तो कुछ महिलाएं बकरी पालन ,अचार ,पापड़ ,बनाने के कामस्वयं को जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है ।और खुशहाल रूप से जीवन व्यतीत कर रही है।महिला सदस्यों ने अपने जीवन के आए बदलाव से खुश हैं महिला सदस्यों ने कलेक्टर श्रीमन शीतला पट ले से बड़ी बेबाकी से बात की और स्वा सहायता समूह से जुड़कर उनके जीवन में आए बदलाव की कहानी सुनाई।