

श्रवण साहू,कुरूद. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कुरूद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर एवं नवनिर्वाचित 15 पार्षदों ने शपथ ग्रहण किया। पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम नभसिंह कोसले ने सभी जनप्रतिनिधियों को भारत की संप्रभुता एवं अखंडता अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई।शनिवार को नगर पंचायत परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय चंद्राकर थें। अध्यक्षता नेहरू राम निषाद अध्यक्ष छ. ग. पिछड़ा वर्ग आयोग ने की। इस खास मौके पर कवि मीर अली मीर मंच पर मौजूद रहे। उन्होंने “ममता मोर महतारी” गीत सुनाकर लोगो को मंत्रमुग्ध किया।

श्री चन्द्राकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है। विकृत शहरीकरण को रोकने और उसे व्यवस्थित करने के लिए नगरीय निकायों के पास विशेषता होनी चाहिए। जिन अपेक्षाओं के साथ आपको जनादेश मिला है उनकी पूर्ति कर्तव्यनिष्ठा से करिए।नगर पंचायत को राजस्व विभाग से पैसा मिलना एक जादू की तरह है। मेरे स्तर के कामो को मैं बिन मांगे पूरी करूंगा। कुरूद का स्वरूप इन 25 वर्षों में बदला है यह पूरा हिंदुस्तान बोलता हैं।शिक्षा के क्षेत्र में भी कई क्रांतिकारी परिवर्तन हुए। कुरूद क्षेत्र का मानव संसाधन प्रशिक्षित हो इसके लिए ऑकेशनल कोर्स की तरफ अब आगे बढ़ रहे। श्री चंद्राकर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दी। कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन सीएमओ महेन्द्रराज गुप्ता ने किया।कार्यक्रम के अंत में नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

शपथ ग्रहण समारोह में अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर के बाद वार्ड क्रमांक-1 के पार्षद उत्तम साहू, वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद डुमेश साहू, वार्ड क्रमांक 3 के रजत चंद्राकर, वार्ड क्रमाक 4 महेंद्र गायकवाड़, वार्ड क्रमांक-5 मिथलेश बैस, वार्ड क्रमांक-6 के पार्षद सीतेश सिन्हा, वार्ड क्रमांक-7 के पार्षद उर्वशी चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद रवि मानिकपुरी, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद कविता चंद्राकर, वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद अर्जुन ध्रुव, वार्ड क्रमांक-11 के पार्षद राजकुमारी ध्रुव , वार्ड क्रमांक-12 के पार्षद राखी तपन चंद्राकर, वार्ड क्रमांक-13 के पार्षद देवव्रत साहू, वार्ड क्रमांक-14 के पार्षद मनीष साहू, वार्ड क्रमांक-15 के पार्षद मंजू प्रमोद साहू ने पांच-पांच ग्रुप में तीन राउंड में शपथ ग्रहण किया।

अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में कुरूद नये आयामों को छुएगा- ज्योति
शपथ लेने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने कहा कि अब केवल कुरूद के विकास पर फोकस होगा। जनता ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा और लगन से निभाएंगे।नशामुक्त और व्यवस्थित कुरूद बनाने की दिशा में काम करेंगे। अजय चंद्राकर जी के मार्गदर्शन में नये आयामो को छुएगा। नगर की तस्वीर बदलता हुआ दिखेगा। कुरूद की जनता से अपील करते हुए कहा की सभी नगर के विकास में सतत सहभागी बनकर रहें। उन्होंने सफाई को चुनौती बताते हुए कहा कि नगर को स्वच्छ रखने में सभी का सहयोग चाहिए, अगर नगर स्वच्छ सुंदर होगा तभी लक्ष्मी आएगी।
इस दौरान एसडीओपी रागिनी मिश्रा, तहसीलदार दुर्गा साहू, गौकरण साहू, गीतेश्वरी साहू, वीरेंद्र साहू, खिलेश साहू, प्रकाश बैस, शशि पवार, निरंजन सिन्हा, रविकांत चंद्राकर, भानु चंद्राकर, कृष्णकांत साहू,कमलेश ठोकने मालक राम साहू, टिकेश साहू, सत्यप्रकाश सिन्हा, थानेश्वर तारक, प्रभात बैस, शेखर चन्द्राकर, खिलेंद्र चन्द्राकर, इमरान बेग, खिल्लु देवांगन, प्रमोद शर्मा, कांग्रेसी नेता आशीष शर्मा, तारिणी चन्द्राकर, प्रमोद साहू, गीताराम सिन्हा, प्रहलाद चन्द्राकर, तुकेश साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।