
रामगंजमंडी के खैराबाद में बीते बुधवार की रात हुए मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने शुक्रवार को सुलझाते हुए आरोपी को शाम 6 बजे दरा घाटी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूर्व में मृतक के साथ हुई गाली गलौच का बदला लेने के लिए चाकू से गोदकर की युवक नृशंस हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले मृतक युवक को सोशल मीडिया अकाउंट पर लड़की बनकर अपने चंगुल में फंसाया उसके बाद खैराबाद बुलाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया और फरार हो गया। इसके बाद आरोपी ने वीडियो बनाकर हत्या की जिम्मेदारी ली और उसे खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड भी कर दिया। थानाधिकारी मनोज सिंह सिकरवार ने बताया कि 6 मार्च को फरियादी रामबाबू पुत्र रमेश ने थाने पर रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई विशाल डम्पर चलाने का काम करता है जो 5 मार्च की शाम को अपने दोस्त आसिफ की
मोटरसाईकिल लेकर खैराबाद जाने की कह कर निकला था, रात को रामगंजमण्डी से फोन आया की विशाल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद पुलिस ने तीन टीमो को गठन किया। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल व तकनीकी टीम को भेजा गया। जिन्होने मौके पर बारीकी से निरीक्षण किया तथा मृतक के मोबाईल का तकनीकी विश्लेषण किया। वही रास्ते के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला। इसके बाद मृत्तक के सोशल मिडिया अकाउंट की भी जानकारी निकाली गई। जिसमे पता चला कि आरोपी अमित राठौर पुत्र बबलू निवासी मोतीनगर ने वारदात को अपने गत दिवाली के आस पास मृत्तक विशाल योगी द्वारा मारपीट की घटना का बदला लेने के लिए अंजाम दिया है। इसके बाद आरोपी मध्यप्रदेश भागने की तैयारी में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने आरोपी अमित को दबोच लिया। मामले में पुलिस हत्या में इस्तमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।