
गया, 08 मार्च 2025, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा आज प्रभावती अस्पताल परिसर में बने डी०ई०आई०सी० भवन में श्रवण श्रुति के तहत बहरापन जैसी समस्याओं वाले 5 साल से कम उम्र संबंधित बच्चो को आज कैम्प लगाकर उनको जाँच की गई। आज कुल 50 बच्चों की जांच की गई, जिसमे 6 बच्चे OAE पॉजिटिव पाए गए, इनमे 3 बच्चे पूरी तरह बहरेपन पाए गए, जिन्हें आपरेशन की आवश्यकता को देखा गया। डीएम स्वयं खड़े रहकर बच्चो को किये जाने वाले जांच की प्रक्रिया को देखा। आज के कैम्प में अतरी, इमामगंज, डुमरिया जैसे दूरस्थ क्षेत्र से लोग अपने छोटे बच्चे को इलाज हेतु आये थे। डीएम से बच्चो के परिजनों से जानकारी भी किया और स्वास्थ्य विभाग के टीम को अच्छे से उपचार करवाने का निर्देश दिए हैं।
अब तक कुल 70 बच्चो को एसएन मल्होत्रा इंस्टीट्यूट कानपुर में कॉकलियर इंप्लांट किया जा चुका है। लगभग 4.5 लाख बच्चो को स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इस माह मार्च में 12 बच्चो को कॉकलियर इंप्लांट किया जाना है। आज 01 बच्चे की कानपुर में कॉकलियर इंप्लांट लगाया गया है।
डीएम ने डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार को निर्देश दिया है कि हर माह के अंतिम शनिवार को इसी तरह छोटे बच्चो के लिये कैम्प लगाए और उनका बेहतर इलाज सुनिश्चित ककरवाये।
डीपीएम ने कहा कि हर प्रखंड में RBSK के टीम मौजूद हैं, कोई अभिभावक चाहे तो अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपने बच्चों की बहरेपन का जांच करवा सकते हैं।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़