यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी खबर, पीसीएस मेंस परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू,
पीसीएस 2024 में परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे,
प्री परीक्षा में सफल 15066 अभ्यर्थी 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं,
आयोग की वेबसाइट www.uppsc.up.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं,
ऑनलाइन भरे आवेदन पत्र प्रिंट कर 1 अप्रैल की शाम 5:00 बजे तक डाक या व्यक्तिगत रूप से आयोग में जमा कर सकते हैं,
अभ्यर्थियों को फार्म के प्रिंट के साथ प्रत्येक वर्ष की अंक तालिका, उपाधियां व अन्य सभी दावों से संबंधित प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां भी जमा करनी होगी,
22 दिसंबर 2024 को पीसीएस प्री 2024 की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी,
पीसीएस प्री परीक्षा 2024 में 576154 अभ्यर्थी पंजीकृत थे,
जिसमें से 2 लाख 41 हजार 359 परीक्षार्थी ही सम्मिलित हुए थे,
यूपी लोक सेवा आयोग ने सवा दो महीने बाद 28 फरवरी को पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया था,
यूपीपीसीएस 2024 की मेंस परीक्षा 29 जून 2025 से प्रस्तावित है।
नगर परिषद के पी आई सी समिति के सदस्यों के द्वारा पदस्थ कर्मचारी श्री राजेंद्र प्रसाद पटेल को निलंबित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था
10/03/2025
नगर पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा वाराचट्टी एवं मगध विश्व विद्यालय गया का औचक निरिक्षण किया गया l
10/03/2025
शादी की बारात में डीजे को लेकर विवाद, आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
10/03/2025
प्रन्दह साल कि सजा का आया फेसला,,,,
10/03/2025
खरगोन//_कलेक्टर ने हवाई पट्टी सिनखेड़ा, डाबरिया, बलवाड़ी एवं पोल फैक्ट्री का निरीक्षण किया
10/03/2025
जिला मैहर में शबरी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह
09/03/2025
आज दिनांक 09 मार्च 2025 को महिषी प्रखंड अंतर्गत Telhar पंचायत के लहूआर गावं में जनसंवाद कार्यक्रम ( जनसुराज विस्तार ) का कार्यक्रम किया गया
09/03/2025
दुधौनी में पहली बार निकलेगी श्री श्याम बाबा की भव्य निशान पदयात्रा
09/03/2025
आज दिनांक 09/03/2025 को उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति द्वारा नशा मुक्त होली हेतु प्रभात फेरी निकाला गया।। उग्रतारा स्थान से निकले प्रभात फेरी को माननीय थानाध्यक्ष महोदय (महिषी), सरपंच, मुखिया एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।। प्रभात फेरी को थानाध्यक्ष महोदय, सरपंच, मुखिया, समिति के सदस्यों एवं ग्रामीण अभिभावकों के सहयोग से छात्र – छात्राओं द्वारा संपन्न किया गया।। संस्था पिछले 10 वर्षों से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सभी क्षेत्रों में अनवरत कार्य कर रही है।। आप सबों से निवेदन कि हर्ष एवं उल्लास के इस पर्व होली को नशा मुक्त हो हर्षोल्लास, समरसता एवं भाईचारे के साथ मनाएं एवं महिषी को आदर्श गांव बनाने में उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति का सहयोग करें।। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी छात्र – छात्राओं, ग्रामीणों एवं सदस्यों का आभार ❣️🙏 उग्रतारा भारती मण्डन विकास समिति महिषी ❣️
09/03/2025
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मौपका पुलिस के द्वारा दिए गए सम्मान से क्षेत्र में खुशी का माहौल
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!