
उज्जैन, यशवंतसिह दायमा@ इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहे विक्रम व्यापार मेले में लाखों की कारें धूल खा रही हैं। दरअसल मेला ग्राउंड में व्यापारी उड़ती धूल से परेशान हैं। धूल की वजह से लाखों की गाड़ियां खराब हो रही हैं।
मेला ग्राउंड में कई लोग गाड़ियों का ट्रायल ले रहे हैं। तेज गाड़ी चलाने की वजह से धूल का गुबार उठ रहा है, जिससे शोरूम के अंदर तक धूल ही धूल जमा हो रही है। नगर निगम द्वारा पर्याप्त पानी का छिड़काव नहीं होने से यह स्थिति बन रही है। वाहन मेले के साथ हस्तशिल्प मेला भी इसी परिसर में लगाया गया है। दुकान संचालिका नेहा गुप्ता ने बताया कि धूल की वजह से सामान खराब हो रहा है। तृप्ति पोरवाल, गीता तिवारी, तृप्ति अलाटे, पदमा खत्री आदि व्यापारियों ने पानी का छिड़काव करवाने तथा मेला परिसर में अन्य वाहनों प्रतिबंध करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराया है।