
*पुलिस की दादागीरी , महिला अधिवक्ता को दिया गाली*
-अधिवक्ता के भाई व पिता को थाने में पीटा ,आयी गम्भीर चोटें
बस्ती संवाददाता – जनपद में पुलिस की दादागीरी इस कदर बढ़ गयी है कि खुलेआम पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के बजाय गालियों से नवाज रही है , वह भी महिला कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि अधिवक्ता है और जो दूसरे पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करता है और वह खुद पुलिस की गालियाँ खाने पर मजबूर है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार – जनपद के सोनहा थाना के अन्तर्गत स्थित ग्राम अमरौली सुमाली की अधिवक्ता संध्या चौधरी ने प्रभारी निरीक्षक थाना सोनहा को भेजे शिकायती पत्र में लिखा है कि वह जनपद न्यायालय बस्ती में अधिवक्ता है । विपक्षी के बुलाने पर आज दिनांक 02 मार्च 2025 को प्रातः 7 बजे बोलेरो गाड़ी संख्या – UP32DG5516 से तीन पुलिस कर्मी (112 नम्बर पुलिस ) आए और हमारे पिताजी को भद्दी -भद्दी गालियाँ देते हुए मारने- पीटने लगे । बीच – बचाव करने हेतु आए ध्रुवचन्द व दिलीप को भी मारे- पीटे व गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फर्जी मुकदमें में फँसाने की धमकी दे रहे थे । मैंने घटना का वीडियों बनाना चाहा तो मुझे भी भद्दी-भद्दी गालियाँ दी तथा मारा – पीटा और हमारे पिताजी और ध्रुवचन्द को मारते हुए गाड़ी में बैठाकर थाने ले गए वहाँ भी मारा – पीटा । घटना के तमाम प्रत्यक्षदर्शी हैं परन्तु कोई डर बस आगे नही आ रहा है । पुलिस ताण्डव से आजिज व परेशान होकर संध्या ने प्रकरण में एफ०आइ०आर० पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की माँग किया है।