उत्तर प्रदेशबस्ती

एक बार फिर सुर्खियों में लालगंज थाना, पुलिस से नहीं संभल रहा है थाना

अजीत मिश्रा (खोजी)

🚨लालगंज पुलिस- बस्ती🚨

।। एक बार फिर सुर्खियों में लालगंज थाना, पुलिस से नहीं संभल रहा है थाना।।

बस्ती जिले का इकलौता थाना जो बस्ती पुलिस का करा रही किरकिरी। मोहर्रम जुलूस निकाले युवाओं ने पति-पत्नी के साथ किया बदसलूकी।

संत कबीर नगर से पति-पत्नी जा रहे थे अंबेडकर नगर मेडिकल कॉलेज हार्न बजाने पर उग्र हुये मोहर्रम जलूस में शामिल लोग। लाठी डंडे धारदार हथियार से किया हमला गाड़ी की छीनी चाबी फोड़ शीशे।कार का फूटा शीशा कार पर टूट पड़े मुस्लिम समुदाय के लोग। महिला रोती रही हम हैं प्रेग्नेंट मत करो बदसुलूकी। जुलूस में शामिल लोगों ने ढाया कहर।चापलूसी में सिमट कर रह गई लालगंज पुलिस।‌ बनकटी ब्लॉक से 1 किलोमीटर पहले बरोहिया कला जहा हुआ है पति पत्नी से बदसलूकी। पति पत्नी पहुंचे लालगंज थाने बताई पूरी घटना। जुलूस में शामिल लोगों ने किया उपद्रव खराब हुआ वहां का माहौल।

पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र के बरोहिया कला का जहा हुआ पति पत्नी पर हमला।

Back to top button
error: Content is protected !!