A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

राजेश वर्मा।
कुरुक्षेत्र, 8 जुलाई

हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरस्वती नदी को पवित्र नदी घोषित किया हुआ है और सरस्वती हैरिटेज विकास बोर्ड द्वारा इसका सौंदर्याकरण करवाया जा रहा है। समय के अनुरुप व शहरीकरण के विस्तार व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों की संख्या को देखते हुए खेडी मारकंडा में 12.50 एम0एल0डी0 क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है। यह प्लांट निसंदेह लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा और इस प्लांट के लगने से सरस्वती नदी भी स्वच्छ व सुंदर रहेगी।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि पिपली और बीड पिपली में सीवर लाईन बिछाने का एक प्रोजैक्ट 3297 लाख रुपये का बना कर उच्च अधिकारियों को भेजा गया है। इसके अन्तर्गत लगभग 22 किलोमीटर सीवर लाईन, नया इन्टरमिडियेट पम्पिंग स्टेशन तथा लगभग 5 किलोमीटर राईजिंग मेन पुलिस लाईन से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट खेडी मारकंडा तक बिछाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 2470 लाख रुपये का एक प्रोजैक्ट उच्च अधिकारियों को मेजा गया है जिसके अन्तर्गत पिपली, बीड पिपली में जल आपूर्ति की बढोतरी तथा कुरुक्षेत्र शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुरानी पाईप लाईन बदलने, जो गलियां रह गई हैं उनमें डिस्ट्रीब्यूशन बिछाने के कार्य सम्मिलित हैं।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की 82वीं बैठक जो कि माननीय राज्यपाल जी की अध्यक्षता में 18.6.2025 को हुई थी उसमें यह निर्णय लिया गया था कि सन्निहित सरोवर की सफाई व देखरेख का कार्य जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किया जाएगा। इस बैठक में लिए निर्णय अनुसार 247 लाख रुपये का एक अनुमान बनाया गया है जिसके अन्तर्गत सन्निहित सरोवर के जल को स्वच्छ रखने के लिए फिल्ट्रेशन यूनिट तथा सबमर्सिबल पम्प लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि थानेसर शहर की नई अनुमोदित हुई कालोनियों तथा जो क्षेत्र बिना सीवर लाईन के हैं उनमें सीवरेज लाईने बिछाने के लिए लगभग 500 लाख रुपये का अनुमान प्रकिया में है जो जल्दी ही उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा।

Back to top button
error: Content is protected !!