दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति वह जो पौधारोपण करें – प्रणेश शुक्ला
पंडित रमापति शुक्ल हरित क्रांति एवं शिक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष और प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी स्वर्गीय रमापति शुक्ल जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचने वाले श्री प्रणेश शुक्ला जी ने आज अपने संस्थान के द्वारा पूरे प्रदेश में दर्जनों जगह सैकड़ो पौधारोपण कराया है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति वह है जो पौधारोपण करता है क्योंकि उसके द्वारा रोपित पौधों का लाभ हजारों अनजान लोग हर वर्ष लेते हैं फल या छाया के रूप में। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द वह एक जन जागरण के रूप में पौधारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे जिसमें उनसे जुड़े हुए हर युवा हर महीने एक पौध लगाएंगे और उसकी देखरेख करके उसको वृक्ष बनाने का प्रयास करेंगे।
जनपद चित्रकूट महोबा प्रयागराज बलरामपुर महाराजगंज गोरखपुर संत कबीर नगर आदि जगहों पर वृक्षारोपण किए गए हैं प्रमुख रूप से लवकुश मिश्रा दीपक महतो अमित प्रजापति, अनुभव पांडे, सुधीर मिश्रा, बुद्धेश मणि, आदि लोगों ने विशेष अभियान के रूप में एक पौधा मां के नाम को सफल किया
श्रावण मास के प्रथम दिवस का प्रारम्भ भगवान विश्वनाथ की मंगला आरती से किया गया। मंगला आरती के पश्चात् इस वर्ष श्रावण मास का एक नवीन नवाचार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा उत्साह पूर्वक संपन्न किया गया।
11/07/2025
आज पुलिस केंद्र, गया के मीटिंग हॉल मे गया जिले के बिभिन्न थानो से नामित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रयास संस्था के सहयोग से एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया l
11/07/2025
झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के जोनल कमिटी मगध संघमित्रा आम्रपाली चंद्रगुप्त एनके एरिया ने जताया गहरा शोक।।
11/07/2025
पिपरवार संयुक्त मोर्चा द्वारा शोकसभा का हुआ आयोजन।।
11/07/2025
ददई दुबे के निधन पर भाजपा और युसीडब्लुयू ने किया दुःख प्रकट।।
11/07/2025
पिपरवार के बरटोला में अशोक परियोजना विस्तार के पर्यावरण स्वीकृति के लिए लोक सुनवाई का हुआ आयोजन।।
11/07/2025
ग्रामीणों ने मृत्यु भोज का किया बहिष्कार
11/07/2025
जन अभियान परिषद की नबअंकुर प्रश्नफुटन समीतियों की बैठक सम्पन्न
11/07/2025
यात्री बस से आपातकालीन द्वार के सामने लगी सीट हटवाकर जप्त की
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!