सावन 2025 से पहले सड़क पर उतरे पुलिस कमिश्नर, अतिक्रमण और वेश्यावृति पर शिकंजा कसने के निर्देश
वाराणसी सावन 2025 में श्री काशी विश्वनाथ धाम में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने शहर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कैंट रेलवे स्टेशन के सामने निरीक्षण कर ट्रैफिक, साफ-सफाई और अव्यवस्था को लेकर गहरी नाराजगी जताई।पुलिस कमिश्नर ने मौके पर ही संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सड़क की खुदाई और गंदगी को तुरंत साफ किया जाए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई रुकावट न आए, इसके लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
कमिश्नर ने चेतावनी दी कि- सड़क पर वाहन खड़ा कर ट्रैफिक बाधित करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डग्गामार वाहनों को सीज किया जाएगा। रोडवेज की बसें भी यदि तय स्थान से हटकर सड़क पर सवारी भरती पाई गईं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि रोडवेज और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर डग्गामार वाहनों की लगातार जांच कराई जाएगी।श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
कमिश्नर अग्रवाल ने कहा कि सावन में श्री काशी विश्वनाथ में कई किलोमीटर लंबी लाइनें लगती हैं। श्रद्धालुओं को किसी असुविधा से बचाने के लिए पूरे शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज किया जा रहा है।
धार्मिक नगरी में वेश्यावृति के मामलों को गंभीरता से लेते हुए, कमिश्नर ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि- “पिछले दिनों कई लॉज, होटल और स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे रैकेट का खुलासा किया गया था। अब गुप्त सूचनाओं के आधार पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।”